समस्तीपुर, जून 8 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चानधरपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर घर क्षतिग्रस्त करने एवं विरोध करने पर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में दायवती देवी, सत्यनारायण दास सहित अन्य शामिल है। सभी जख्मी लोगों का उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर कराया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए तीन लोगों को पकड़ कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया की जख्मी लोगों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...