सासाराम, जुलाई 7 -- कोचस, हिटी। प्रखंड क्षेत्र के मनीपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर भाइयों के बीच मारपीट हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान जयशंकर दूबे (40 वर्ष) पिता अवधेश दुबे, अवधेश दूबे (66 वर्ष) पिता स्व. रामनाथ दूबे और रविशंकर दूबे के रूप में हुई है। तीनों को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. तुषार कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...