जमुई, जून 16 -- खैरा। निज संवाददाता खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बातें बढ़ गई और मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। प्रथम पक्ष के महेंद्र राम के पुत्र नरेंद्र राम वीरेंद्र राम एवं उनकी पत्नी मधु कुमारी पति वीरेंद्र राम दूसरे पक्ष के जितेंद्र कुमार पिता लखन रावत मारपीट में घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। खैरा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...