सहारनपुर, नवम्बर 11 -- देहात कोतवाली के गांव लखनौती कलां में जमीन पैमाइश को आए लेखपाल व कानून के सामने ही दूसरे पक्ष ने एक युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया और बीच बचाव को आई उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई। लोगों के इकट्ठा होने पर हमलारोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रधान सहित चार के खिलाफ पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है। गांव लखनौती कलां निवासी टीटू पुत्र पीतांबर के मुताबिक उसका कोर्ट में जमीनी विवाद विचाराधीन है। सोमवार शाम लेखपाल और कानूनगो जमीन को नापने के लिए आए हुए थे। उस दौरान आरोपी प्रधान प्रेम शंकर शर्मा, अरुण शर्मा, पारसमणी, अखिल सहित गांव के लोग भी मौजूद थे। पीड़ित टीटू का आरोप है कि जब अधिकारी पैमाइश कर वापस लौटने लगे तो आरोपी प्रेमशंकर शर्मा ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित को जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर हमला...