सीवान, फरवरी 16 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग गांव में जमीनी विवाद में आपस में मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में छपिया बुजुर्ग निवासी हामिद हुसैन ने आवेदन देकर अपने रिश्तेदारों समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से हामिद हुसैन ने बताया कि पूर्व में उनकी भांजी एवं उसके पति द्वारा विवादित जमीन पर नींव दी गई थी, जिसके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा प्रक्रियाधीन है। साथ ही मकान निर्माण पर रोक भी लगाया गया है। पुनः 13 फरवरी को दूसरे पक्ष के लोग आकर रोक लगे जमीन पर मकान निर्माण करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो मारपीट करने लगे। आसपास के ग्रामीणों के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ। वहीं मारपीट में घायल हुए लोगों का इलाज हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। हुसैनगंज थाने में इस म...