सासाराम, अप्रैल 23 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या 14 में जमीनी विवाद को लेकर पिता ने पुत्र की पिटाई कर घायल कर दिया। जिसमें पुत्र दीनानाथ प्रसाद घायल हो गए। घायल पुत्र के प्राथमिकी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पिता वार्ड 14 निवासी गौरीशंकर प्रसाद बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वार्ड 14 में बीते सोमवार को जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसके बाद पांच लोगों पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपित पिता गौरी शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...