हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की जांच मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम अरतरा में जमीनी विवाद को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक अधेड़ का पैर फ्रैक्चर गया। जिसे सरकारी अस्पताल से इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी राम प्रकाश पुत्र कल्लू का सोमवार को खेत बंटवारे को लेकर भतीजे से विवाद हो गया। जहां दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान लाठी लगने से राम प्रकाश के पैर में फ्रैक्चर गया। जिस पर उसके परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल मौदहा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक इलाज कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान ...