अयोध्या, सितम्बर 12 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदोखर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 17 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घायलों व चोटिलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। भदोखर गांव के रहने वाले जावेद अख्तर और सलमान अहमद रिश्ते मे चाचा-भतीजे हैं। जमीनी विवाद को लेकर इन दोनों के बीच मे कहा सुनी हुई। कहासुनी के बाद दोनों एक दूसरे के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। जिसमें एक पक्ष से जावेद अख्तर और उनकी दादी को चोटें आईं जबकि दूसरे पक्ष से जावेद अख्तर,सनी,सलमा और भतीजी नेहा बानो सहित अन्य लोगों को चोटें आईं। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोटिलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

हिंद...