कन्नौज, मई 15 -- तालग्राम, संवाददाता। जमीन विवाद में युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सकरवारा बगुलहाई निवासी सुधीर कुमार पुत्र छोटे लाल ने पुलिस को दीए प्रार्थना में बताया कि एसडीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने पांच मई को जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलवाया था। गांव के सिपाही लाल पुत्र काली चरन, उनकी पत्नी, शेर सिंह व शौदान सिंह पुत्रगण रामसनेही ने 11 मई की रात जबरन उनकी पैमाइश की जमीन की मेड़ काट दी। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्र...