भदोही, दिसम्बर 2 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना क्षेत्र के चंदापुर गांव में जमीन पर कब्जा एवं मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। कोइरौना थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी प्रीतम मिश्रा ने थाने मे तहरीर दिया। गांव के ही विकास चौबे, वेंकटेश चौबे, पार्थ सारथी, अनुसूईया, शैलेश चौबे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसा करने से मना करने पर आरोपितों गालियां दीं और मारपीट किया। पुलिस ने तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...