लखीसराय, जून 16 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट को लेकर एक महिला ने रविवार को रामगढ़ चौक थाने में आवेदन दिया है। देवनंदन यादव की पत्नी पीड़िता रेखा देवी ने अपने पाटीदार मंझलू यादव के पुत्र संजय यादव पर जमीन को जबरन दखल करने की नीयत से प्राय: मारपीट करने का आरोप लगायी है। पीड़िता का कहना है कि अगले साल मैं ने अपना जमीन पट्टा पर मंझलू यादव के पूर्व संजय यादव को दिया था। जिनके द्वारा पट्टा नहीं देने पर मैं अपना जमीन वापस ले लिया और रविवार को मैं अपना जमीन जब जोतबाद करने गया तो मेरे साथ मंजू यादव के पुत्र संजय यादव के द्वारा गली-गलत करते हुए मारपीट किया गया और जान से मारने की भी धमकी दिया गया जिसको लेकर रविवार को अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उसने रामगढ़ चौक थाने में आवेदन दी है।

हिंदी ह...