सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में जमीनी विवाद में गोली मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना की जानकारी मिलते ही रुन्नीसैदपुर पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदही गांव निवासी अविनाश कुमार सिंह, विकास कुमार और सुभद्रा देवी के रूप में की गयी। इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गयी। बताया गया कि 04 अक्टूबर को रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। इसमें एक पक्ष के संतोष कुमार को पेट में गोली लगी थी। इसे आनन-फानन में इल...