हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। रास्ते को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में पड़ोसी लड़ बैठे। दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान पड़ोसियों ने महिला पर ईंट से वार कर दिया। इससे महिला के सिर पर चोट लग गई। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीशमहल काठगोदाम निवासी सीता तिवारी ने तहरीर देकर कहा कि पड़ोसी से उनका रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामले में प्राधिकरण ने रास्ते में निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। इसके बावजूद पड़ोसी यहां पर निर्माण कर रहे हैं। जिसका उन्होंने सोमवार को विरोध किया तो पवन तिवारी, रजत तिवारी और पीयूष तिवारी उनसे लड़ने आ गए। कहासुनी के बीच सीता पर ईंट से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...