जमुई, मई 19 -- झाझा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पूरा गांव में जमीनी विवाद में तीन महिलाओं के साथ पड़ोस के ही रहने वाले लगभग आधे दर्जन लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल का मामला सामने आया है। घायल की पहचान सबीना खातून, जैना खातून, जुबी खातून के रूप में हुई है। घायल सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल उनके परिजनों द्वारा लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा सभी घायलों का इलाज किया। घायल सकीना खातून ने घटना के सम्बन्ध में बताई की मेरा तीन डिसमिल केवाला जमीन है जिसपर मैं घर बनवाने का काम करवा रही थी तभी पड़ोस की रहने वाली नुरेशा खातून, रुकसाना खातून, रजिया खातून सहित उसके घर के अन्य 2-3 लोगों ने हमलोगों को घर बनाने से रोक दिया।और अपना जमीन बताने लगा जब इसका विरोध विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट करते हुए ईट पत्थर से घायल कर दिया। साथ ही घर बना...