सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली के माल्हीपुर रोड स्थित नया गांव में जमीनी विवाद में भाई भतीजे ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। तीन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोर्ट की मार्फत दर्ज कराए गए मामले में नया गांव निवासी एजाज पुत्र रियासत के मुताबिक उसका अपने भाई शहजाद से पुश्तैनी जमीन का विवाद चल रहा था। 20 अगस्त 2025 की रात इस मसले पर बातचीत करने को रिश्तेदार भी मौजूद थे और वह अपने भाई शहजाद के घर इस सिलसिले में बात करने गया। आरोप है कि बातचीत के दौरान भाई शहजाद, उसके पुत्र अनस और साले मोहसिन निवासी गांव सरचंदी, भगवानपुर, हरिद्वार, उत्तराखंड ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया और गाली गलौज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...