फिरोजाबाद, जून 22 -- थाना खैरगढ़ से एक बुजुर्ग को कुछ लोग घर से जरूरी काम से अपने साथ ले गए। दूसरे दिन बुजुर्ग घायल अवस्था में बंद भट्ठे पर पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बा माधौनारायन निवासी राजीव का परिवार कस्बे में रहता है तथा राजीव वर्तमान में वंशीपुरम कॉलोनी में रहते हैं। आरोप है 18 जून को शाम साढ़े पांच बजे बड़े भाई संजीव कुमार की बेटी ने फोन पर बताया कि 17 जून को बाबा माधौनारायन सिंह को घर से महीपत का साला सतेंद्र उर्फ सप्पी अपनी गाड़ी में बैठाकर घर से ले गया था तथा बाबा शाम को घर नहीं आए। अभी खबर मिली है कि डायल 112 एवं एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया है। इस पर राजीव अस्पताल पहुंचा तो उसके पिता गंभीर हालत में भर्ती थे। पिता ने राजीव को बताया कि महीपत, वकील एवं सतेंद्र ने सिर में लाठी डंडों से प्रहार किया...