कौशाम्बी, जनवरी 31 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के सिकंदरपुर आइमा पतेरिया गांव में गुरुवार रात बाग की तरफ शौच गए युवक को दबंगों ने जमीन विवाद के कारण जमकर लाठी-डंडे से पीट दिया। पिटाई के बाद जान मारने की नीयत से तमंचे से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली बांए पैर में लग गई। बीच बचाव कर रहे चचेरे भाई को भी जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सिकंदरपुर आइमा पतेरिया गांव निवासी सतीश उर्फ कल्लू पुत्र दुग्धी मजदूरी करता है। गुरुवार रात वह गांव के बाहर आम के बाग की तरफ शौच करने के लिए गया था। शौच के बाद वह घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही विनोद कोरी अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसे घेरकर रोक लिया। आरोप है कि गाली गलौच कर उसकी पिटाई करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से...