आगरा, नवम्बर 27 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गांव बरौना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही ओर से जमकर लाठी डंडे चले, कई राउंड फायरिंग भी हुई। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया, जहां से चार घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। घटनाक्रम के अनुसार बरौना गांव निवासी बालकराम व गांव के एक अन्य पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते गुरुवार को मारपीट, फायरिंग हुई। बालकराम ने आरोप लगाया कि वह परिजनों के साथ खेत पर काम कर रहा था, तभी गांव के दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए और गाली-गलौज व विरोध करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया ...