आगरा, नवम्बर 30 -- थाना सिकंदपुर वैश्य के गांव बरौना में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित चल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है। जमीनी विवाद के चलते बीते दिनों आरोपी परमानन्द, धर्मेन्द्र उर्फ बेचेलाल, मोहन लाल, हेतराम, करन सिंह, दुर्गपाल, शेरसिंह उर्फ नन्हे ने गांव के फायरिंग की थी। इसमें एक युवक को गोली लगी थी। मामले में आरोपियों के थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि आरोपी परमानन्द, धर्मेन्द्र उर्फ बेचेलाल, मोहनलाल और हेतराम को पुलिस ने उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। जबकि करन सिंह, दुर्गपाल और शेर सिंह उर्फ नन्हे को गंगा की कटरी क्षेत्र से पकड़ा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभ...