आगरा, नवम्बर 10 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गंजडुंडवारा रोड पर रविवार की देर रात जमीन के विवाद को लेकर नामजद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। अचानक चली करीब पांच राउंड गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब तक आरोपी भाग गए। मामले में पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है। सिढ़पुरा थाना में दी तहरीर में कस्बा के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी विजयपाल ने बताया है कि मोहनपुर तिराहे के पास सुभाषनगर उत्तर में जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि कोर्ट उनके पक्ष में फैसला दे चुका है, लेकिन उसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी के चलते बीती रात जमीन पर बनी दीवार तोड़कर नामजद लोग घुस गए और कब्जा करन का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो ...