रुडकी, सितम्बर 16 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि प्राइमरी स्कूल इब्राहिमपुर देह रुड़की के पास प्लॉट को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोकेश कुमार, लवकेश, अश्वनी, सुमित आदि प्लॉट को लेकर झगड़ा कर रहे थे। समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...