गोरखपुर, जुलाई 4 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के अलीगढ़ गांव में जमीनी विवाद में दरवाजे पर चढ़कर पति पत्नी ने महिला को लाठी-डंडे से मार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आये व्यक्ति को भी मारे-पीटे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कैंपियरगंज के अलीगढ गांव के बड़ा बंजरहा टोला निवासी नीलू ने पुलिस को बताया कि पिपरहवा टोला के सुनीता व सुरेन्द्र पति पत्नी जमीनी विवाद को लेकर दिन में 11 बजे दरबाजे पर चढकर लाठी डंडे से मारने लगे। बीच बचाव करने प्रभुनाथ आये तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिये और जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...