हाथरस, नवम्बर 10 -- मुरसान। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक जमीन के विवाद को लेकर दो आमने सामने आ गए। जिसमें जमकर मारपीट हुई, मारपीट के दौरान घटना की जानकारी पीआरबी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं बीच बचाव में आए एक पुलिसकर्मी के ऊपर महिला ने हाथ पड़कर नाखूनों से हमला कर दिया। जिसमें एक पीआरबी का जवान घायल हो गया। थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार की सुबह मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई में खेत की मेड डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट होता देख दोनों पक्षों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट के आरोपी पुलिस को आता देख वहां से फरार हो गए। वहीं महिलाएं आपस में लड़ने झगड़ने लगी। वही ए...