कटिहार, मार्च 17 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर थाना अंतर्गत महिशाल पंचायत के हल्दीबाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो सोतेले भाइयों के बीच जमकर मारपीट एवं चाकूबाजी हुई। जिसमें दोनों ही भाई बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणों ने बताया कि शशिनाथ दास के दो बेटों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सुबह दोनों आपस में भीड़ गया और हाथापाई करने लगा। जिसको लोगों ने छुड़ा कर अलग कर दिया। तभी दोनों ने मौका पाकर पहले से अपने अपने साथ लेकर गए चाकू को निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें पप्पू कुमार दास उम्र करीब 35वर्ष का पेट में चाकू लगने से उसकी स्थिति गंभीर है। वहीं पप्पू के वार से उसका सौतेला भाई राजीव कुमार दास उम्र करीब 28 वर्ष का सीना बुरी तरह जख्मी हो गया। दोनों जख्मी होकर जमीन पर गिरकर ...