विकासनगर, जून 20 -- सहसपुर थाना क्षेत्र में दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसके बाद भी दोनों आपस में झगड़ते रहे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कैलाश चंद पुत्र कश्मीरा व बालकराम पुत्र कश्मीरा निवासी ग्राम माजरी में जमीन को लेकर काफी दिनों से आपस में विवाद चल रहा है। शुक्रवार को भी दोनों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों झगड़ते रहे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...