फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- शमसाबाद। खुड़ना धमगवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। गौरव और प्रमोद के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। रविवार को विवादित जगह पर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू होने के साथ ही लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में गौरव पक्ष से किशन, मोहनलाल, अजीत, रंजीत, शोभा, काजल घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। गौरव ने आरोप लगाया कि प्रमोद और उनके लोगों ने बाहरी लोगों को बुलाकर हमला कराया। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जगह को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। दो लोगों को निगरान...