बिजनौर, अक्टूबर 27 -- रविवार की शाम दो पक्षों में जमीन के विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में दूसरे पक्ष की दो महिलाओं सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये। ‌सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शरू कर दी है। ‌थाना मंडावर क्षेत्र के गांव शहवाजपुर निवासी सागर सिंह व दिनेश सिंह मे पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। रविवार को दोनों पक्षो मे जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसमे दोनों पक्षो मे मारपीट होने लगी। दोनों पक्षो मे मारपीट होते देख पड़ोसी योगेश पुत्र रामस्वरुप दोनों पक्षो के पास पंहुचा ओर दोनों पक्षो मे बीच बचाव का प्रयास करने लगा। आरोप...