फतेहपुर, नवम्बर 8 -- बहुआ। ललौली थाना के कोर्राकनक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि गांव में झगड़ा हो रहा है, मौके पर पहुंचने पर पाया कि पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार से विवाद चल रहा था, जो गुरुवार शाम हिंसक हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...