रुडकी, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घायल पक्ष में से इस्माइल निवासी किशनपुर जमालपुर ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में इस्माइल ने आरोप लगाया कि जाकिर, फैय्याज, जुल्फकार, कुर्बान, उस्मान, वसीम, नसीम, सलमान, आस मोहम्मद और दोस्त मोहम्मद ने मिलकर उनपर हमला किया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर दसों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...