कटिहार, जुलाई 7 -- मनसाही,एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के रघुनीचक गांव में रविवार की दोपहर पुराने जमीनी विवाद को लेकर मोहर्रम के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई। दोनों गुटों ने एक दूसरे के घरों पर ईट एवं पत्थरों की बरसात की जिसे दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक घरों को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। मगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामला शांत है और काबू में है। पुलिस दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मरंगी पंचायत के सरपंच मो जरीफ का अपने ही बड़े भाई मो फकीर के साथ कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था और इसी जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की शाम दोनों पक्षों के बीच मोहर्रम में लाठी खेलने के दौरान ...