लखीसराय, अप्रैल 20 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत पनघारा गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिस दौरान दोनों पक्षों से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गया। सभी का प्राथमिकी उपचार पीएचसी रामगढ़ चौक में किया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। एक पक्ष द्वारा सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा छह लोगों को अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई पंकज कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से एक पक्ष से स्व. जगदीश महतो के पुत्र मनोज महतो एवं दूसरे पक्ष से कपिल महतो के पुत्र संजय महतो तथा कपिल महतो के दामाद चंदन कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है और सभी लो...