कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- दबंग ने शनिवार की शाम जमीन के विवाद में परिजनों संग मिलकर एक कुनबे को जमकर पीट दिया। पिटाई से उन्हें काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदीपन घाट थाने के उंचवा नसीरपुर गांव की अनीता देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के एक परिवार से उसका जमीन विवाद है। उस जमीन का एक वाद न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार शाम वह अपनी पुत्री पूनम के साथ घर के बाहर मवेशियों को चारा दे रही थी। इसी दौरान दबंग अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और उसी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। बेटी पूनम के बचाने पर उसे भी पीटा। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे प...