फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- जहानगंज, संवाददाता। जरारी गांव में बुधवार की रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें पंाच लोग घायल हुए थे। झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। झगड़े को देखते हुये पुलिस की टीम जांच करने केलिए पहुंची। अब ऐसे में जो लोग घायल हुये हैं उनसे पुलिस ने झगड़े को लेकर जानकारी की। गुरुवार को पुलिस की टीम पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। झगड़े में जो लोग शामिल थे उनकी पुलिस की टीम तलाश कर रही है जिससे कि इस तरह का दोबारा झगड़ा न हो सके। गांव पर पुलिस पूरी नजर लगाये हुये है। कई लोग पुलिस के डर से भूमिगत हो गए हैं। थानाध्यक्ष पूरे मामले पर नजर रखे हुये है जिससे कि झगड़ा करने वालों को गिरफ्तार किया जा सके। वहीं दूसरी ओर जरारी में जो झगड़ा हुआ उसको देखते हुये पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। उपनिरी...