रुडकी, जनवरी 15 -- भगवानपुर, संवाददाता। घाड़ क्षेत्र के लामग्रट गांव निवासी एक ग्रामीण ने जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते करीब तीन दिन पहले आरोपी उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...