समस्तीपुर, जून 13 -- बिहार के समस्तीपुर में जमीन के विवाद में खूनी खेल खेला गया। जिले के कर्पूरीथाना क्षेत्र के बेला गांव में सवा दो बीघा जमीन की विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये। इस दौरान पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई। जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग झुलस गये। इस दौरान खेत में आये एक ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में एक पक्ष से पूर्व मुखिया टेकन झा ने बताया कि सवा दो बीघा जमीन का विवाद गांव के ही रहने वाले नीतीश झा से दशकों से चल रहा था। सन 1961 एवं 1972 में समस्तीपुर न्यायालय के द्वारा उन लोगों को डिग्री दे दिया गया था। लेकिन तब से खेत परती पड़ा था। जब भी यह लोग जोतने के लिए जाते थे तो विप...