मैनपुरी, नवम्बर 14 -- किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा स्थित कोल्ड स्टोरेज में लेबर को मजदूरी बांट रहे स्टोरेज संचालक पर गांव के ही दबंगों ने हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजदों और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संचालक आरएसएस के पूर्व जिला संपर्क प्रमुख रह चुके हैं। कस्बा के कृष्णानगर निवासी संजय पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह 13 नवंबर की शाम अपने जटपुरा स्थित कोल्ड स्टोरेज पर लेबर को मजदूरी बांट रहे थे। तभी जटपुरा निवासी लईक, अनीश पुत्रगण यूनुस खां, नईम, फ़लीम पुत्रगण फहीम खां, एहसान पुत्र अनीश चार अज्ञात के साथ आए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गए। आरोप लगाया कि कोल्ड स्टोरेज बनाने के दौरान भी इन लोगों ने विरोध किया था। आरोपी उनसे जमीन...