फिरोजाबाद, मई 2 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने जमीन मालिक एवं उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक वृद्ध घायल हो गया। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। कोटला मोहल्ला निवासी रीता पत्नी अशोक कुमार की थाना लाइनपार के क्षेत्र आजाद नगर में जमीन है। उसमें एक मकान बना हुआ है। जमीन पर कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया था। जमीन में ही मकान बना हुआ है। उसको लेकर मुकदमा चल रहा था। परिजनों के अनुसार न्यायालय ने 23 अप्रैल को रीता देवी के पक्ष में आदेश दिए। रीता देवी ने उस पर पुलिस की मदद से कब्जा भी ले लिया। रीता देवी अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को वहा पर कुछ काम कराने गई थी। आरोप है इस दौरान लगभग एक दर्जन लोग वहा पहुंच गए। उसमें महिलाएं भी शामिल थी। उन लोगो ने गाली गलौज शुरू ...