रामपुर, मई 2 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटरा निवासी लोकेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में लिखा था कि वह जिला कचहरी में विधि व्यवसाय करता है। उनका गांव निवासी स्वराज सिंह,मनोज और रोहित से पुराने जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप लगाया कि जिसको लेकर बीती 25 अप्रैल को सभी अपने साथी गांव निवासी दान सिंह और सात अज्ञात लोगों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर उनके घर पर आ गए और गेट पर गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जिसको देख उन्होंने छत पर चढ़कर उनकी वीडियोग्राफी भी की और गाली देने से मना किया। आरोप है कि आरोपी नहीं माने और उसके घर में घुस कर कीमती सामान को तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे 2000 रुपए भी लूट लिए।आरोप लगाया कि परिवार के लोगों ने उनको बचाया और शोर शराबा होता देख आसपास के लोग ...