मेरठ, मई 18 -- दौराला। भराला- सिवाया मार्ग स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजित कुमार को जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजे ने हत्या और स्कूल बंद कराने की धमकी दी। स्कूल चेयरमैन ने थाने पहुंचकर बड़े भाई और भतीजे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिए भतीजे का शांतिभंग की धाराओ में चालान कर दिया,जबकि आरोपी बड़ा भाई पुलिस पकड़ से दूर है। भराला गांव निवासी अजित कुमार ने बताया कि उनका भराला-सिवाया मार्ग पर वेद इंटरनेशनल स्कूल है। वह अपने परिवार के साथ पल्लवपुरम स्थित अंसल कोर्टयार्ड कालोनी में रहते हैं। 16 मई की सुबह 11 बजे उनका भराला गांव निवासी भतीजा अनुज विहान, अपने पिता योगेंद्र कुमार के साथ ट्रैक्टर लेकर उनके स्कूल के बाहर पहुंचा। स्कूल के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए ट्रै...