सीवान, जुलाई 31 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव के मुस्लिमहाता टोला में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर पथराव एवं मारपीट हुई जिसके बाद दोनों पक्षों ने आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ कुल 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से रेहाना खातून ने आवेदन देकर बताया कि उनके पड़ोसी उनके घर पर पथराव करते हैं, जिस से परिवार के सदस्य घायल हुए। पड़ोसियों के घर असामाजिक लोगों का आना जाना रहता है। पूर्व में उनके घर से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है और उनलोगों का पुलिस रिकॉर्ड भी रहा है। पुलिस की कार्यवाही के प्रतिक्रिया स्वरूप ये लोग रेहाना खातून के परिवार को परेशान करते रहते हैं। इस संबंध में उन्होंने 6 लोगों को नामित करते हुए आवेदन दिया है। वहीं, दूसरे पक्ष से नासरीन खातून ने आवेदन देकर बताया कि उनके पड़ोसी जमीन...