जमुई, अक्टूबर 20 -- जमुई, निज संवाददाता। बरहट थाना के गुगुलडीह गांव में शनिवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों की पहचान गुगुलडीह गांव निवासी जोगिंदर यादव, चंदन यादव, नंदलाल यादव और जीरा देवी शामिल है। घायल ने जोगिंदर यादव ने बताया कि उसके हिस्से की जमीन सकलदेव यादव सहित अन्य लोग नहीं देना चाहते है उनके द्वारा कई बार अपनी हिस्से की जमीन देने और जमीन का कागजात देने की मांग की थी लेकिन आरोपियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी पंचायत हो चुका है लेकिन आरोपी लोग पंचायत भी मानने से इंकार कर देता है। शनिवार को भी वे लोग जमीन का कागजात मांग रहे थे। तभी सकलेदेव यादव, सोनू यादव, दीपक या...