सीतामढ़ी, जनवरी 11 -- पुपरी। जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में विक्रमपुर गांव के राधेश्याम महतो, उसकी पत्नी शिवसागर देवी, स्वर्गीय बैद्यनाथ महतो का पुत्र सुमन कुमार, आलोक महतो, रामकिशोर महतों व उसकी पत्नी निर्मला देवी, दिनेश महतो की पत्नी मंजू देवी, गुड्डू महतो की पत्नी सीता देवी, राजन महतो की पत्नी सीमा कुमारी व रंजन कुमार महतो शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज एसडीएच,पीएचसी पुपरी में किया गया है। घटना को लेकर जख्मी दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...