संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहर कला के एक वार्ड में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि जमीन व पेड़ के विवाद को लेकर बाल्मीकी यादव पन्ने, राजेश, अकालमती, कोईली, लाली, राजेश की पत्नी गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। लड़कियों के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया। इसके अलावा घर पर रखे मोबाइल को भी उठा ले गए। सीसी कैमरा तोड़ दिए। किसी तरह वहां से बाहर भागकर जान बचाई। इसके बाद भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उक्त घटना की शिकायत पर बेलहर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी के प्रयास समेत गंभीर धाराओ...