जमुई, अप्रैल 16 -- जमुई, निज संवाददाता लखीसराय के चानन थाना के गोपालपुर कचहरी टोला में सोमवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में पिता और पुत्र घायल हो गए। परिजनों ने घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया, जहां पिता-पुत्र का इलाज किया गया। घायल की पहचान गोपालपुर के कचहरी टोला निवासी रामराज शर्मा और पुत्र विक्कु कुमार के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि उनलोगों ने माधो शर्मा से जमीन लिया था जो अपनी भाभी मिलो देवी के नाम रजिस्ट्री कराया था। लेकिन बाद में गांव के ही मिथलेश शर्मा ने उक्त जमीन को कोई दूसरे व्यक्ति से रजिस्ट्री करवा लिया। सोमवार को जब हमलोग उक्त जमीन पर घेराबंदी करने लगे तो मंटू शर्मा और मिथलेश शर्मा सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए काम को रोकने लगे। जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो ...