महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाकियू के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहना बुजुर्ग में एक जमीनी विवाद को लेकर डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम मुजहना बुजुर्ग में भाकियू के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की पैत्रिक जमीन है। उक्त जमीन में जिलाध्यक्ष का हिस्सा 1/4 है। लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरजस्ती निर्माण कार्य किए गए दीवाल को गिरा दिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष द्वारा सिन्दुरिया थाने पर दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मामला बना हुआ है। कार्यकर्ताओं ने जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर अमरजीत शर्मा, सुग्रीव, भोला गु्प्ता, प्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुरेश गुप्ता,...