सहारनपुर, नवम्बर 29 -- एक ही परिवार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। संघर्ष में दो महिलाओं सहित करीब दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर का है। यहां एक परिवार के विजयपाल व टेकचंद पुत्रगण हमेला दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों के बीच फिर कहासुनी हों गई, देर शाम विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने सामने आ डटे और जमकर संघर्ष हुआ। खूनी संघर्ष होते देख गांव में अफ...