रामपुर, नवम्बर 22 -- जमीनी विवाद को लेकर दो संप्रदाय की महिलाओं में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों संप्रदाय की एक-एक महिला का शांतिभंग में चालान किया है। अब स्थिति सामान्य है। बता दें कि बीते करीब 30-35 साल पहले नगर के मोहल्ला धीमरखेड़ा के कई लोगों ने दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति से जमीन खरीदी थी। जिस पर वे लोग मकान आदि बनाकर रह भी रहे हैं। उस वक्त जमीन की खरीदारी के लेनदेन का मामला स्टाम्प पेपर पर लिखा लिया गया था। आरोप है कि अब उसी जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति को करा दी गई है। मामले की जानकारी जब लोगों को हुई तब वे दंग रह गए। उधर, दूसरे संप्रदाय की एक महिला मोहल्ले में पहुंची और जमीन से कब्जा हटाने की बात कही। जिस पर कहासुनी के बाद दोनों संप...