कटिहार, जुलाई 3 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना थाना क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत अंतर्गत तारापुर गांव के समीप जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार को जमकर झड़प शुरू हो गई। इससे पहले कि लाठी से लैस होकर पहुंचे दोनों पहुंचे लोगों द्वारा एक दूसरे को मारपीट कर जख्मी कर दिया जाता। रोशना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। एक पक्ष रोशना थाना क्षेत्र के रोशना बाजार निवासी अक्षयवर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता जी दो भाई थे। एक भाई व उनके पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के बलिया में रहते हैं। उनका भी यहां जमीन में अंश है। मेरे पिता जी का भी उत्तर प्रदेश के बलिया में अंश है। दो परिवार के बीच आपसी समझौता हुआ कि जो उत्तर प्रदेश के बलिया में है वह वहां के जमीन पर रहे और जो बिहार के रोशना में है वह वहां क...