मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा में जमीनी विवाद को लेकर 18 अक्तूबर को दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और लूटपाट की तहरीर दी तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों के विरुद्ध दी गई तहरीरों के आधार पर दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू करा दी गई है। जांच में जो भी दोषी निकलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। दोनों ही पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। कस्बा निवासी बालगोविंद शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी वहां कुसमरा निवासी प्रभाष मिश्रा उनके पुत्र अंशुल मिश्रा, जीतू मिश्रा तीन अज्ञात लोगों के साथ आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। धारदार हथियार से उस पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। घट...