उरई, दिसम्बर 26 -- कदौरा। थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के बाद पारिवारिक दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वही एक पारिवारिक बहन ने अपने भाई के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है वहीं दूसरी पक्ष की ओर से बहु ने चचिया ससुर पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व पारिवारिक बंटवारे को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई थी जिस पर एक पक्ष की महिला की तहरीर पर पुलिस ने परिवार के ही तीन युवकों के खिलाफ छेड़खानी सहित मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 296, 115 352, 391/2 मामला पंजीकृत किया है। वही दूसरे पक्ष की महिला की तह...